Rohit Sharma wasn’t too impressed after the umpire wrongly gave him out in the first over of the Mumbai Indians vs Punjab Kings clash. The skipper had a few words to say as he angrily took the review to reverse the decision. Several fans reacted to Rohit Sharma’s outburst on Twitter with a few uploading a clip of the incident.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग 14 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 52 गेंदों पर 63 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा अंपायर के एक फैसले से नाखुश दिखे.पंजाब के खिलाफ रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाज की और अपने आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक जमा दिया है. रोहित ने 40 गेंद पर अर्धशतक जमाकर पंजाब के गेंदबाजों की खूब धुनाई की.
#IPL2021 #MIvsPBKS #RohitSharma